Total Count

उत्तराखण्ड में लोक संगीत के विविध प्रकार/variety of folk music social dance in uttrakhand

  

Folk and Music in Uttrakhand 

लोक संगीत के विविध प्रकार


लोक संगीत के विविध प्रकार हैं, जो विभिन्न अवसरों पर गाये जाते हैं-
(1) मांगल (मंगल गीत)-प्रत्येक शुभ कार्य एवं विवाह आदि मंगल कार्यों में सौभाग्यवती स्त्रियाँ देवताओं से शुभ
कामना हेतु प्रार्थना करती हैं.

(i) आढ्वान गीत-देवताओं को जगाना, कार्य में मंगल करने के लिए निमन्त्रण देना.

(ii) पूजा गीत -निर्मन्त्रित देवताओं का आग्रह पूजन तथा फल प्राप्ति की विनम्र प्रार्थना.

(iii) विवाह गीत-वर ढूँढ़ना, वर का चुनाव, वाग्दान, निमन्त्रण, बारात की तैयारी, मंगल स्नान, लाजा होम,
सप्तपदी आदि अनेक अवसरों पर गीत गाये जाते हैं.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.