Total Count

उत्तराखण्ड लाेक सेवा आयोग, गुरूकुल कांगडी, हरिद्वार, वेबसाइट - https://psc.uk.gov.in/Uttarakhand Public Service Commission, Gurukul Kangri, Haridwar, Website

 

उत्तराखण्ड लाेक सेवा आयोग, गुरूकुल कांगडी, हरिद्वार, वेबसाइट  - https://psc.uk.gov.in/Uttarakhand Public Service Commission, Gurukul Kangri, Haridwar, Website

  

योजना का नाम:- उत्तराखण्ड  राज्य में  समूह  ‘‘ख’’ व  ‘‘ग’’ की  सरकारी  नौकरी  प्राप्त  करने हेतु,  उत्त  राखण्ड  लोक सेवा  आयोग  द्वारा  आयोजित  की जाने  वाली  परीक्षाओं  के संबंध  में।

लाभ:-  राज्य के किसी भी राजकीय  विभाग/ संगठन/ आयोग/ संस्था के समूह ख एवं समूह  ग की (जो परीक्षाएं लोक  सेवा आयोग की परिधि में है) सीधी भर्ती के रिक्त पदों हेतु  परीक्षा आयोजित करने के  लिए राज्य की सर्वोच्च संस्था  है। राजकीय विभागों द्वारा  संबंधित पदों की  सेवानियमावली के अन्तर्गत  रिक्तियों का अधियाचन (अधियाचन का सामान्य अर्थ  है कि संबंधित पद हेतु  कितनी रिक्तियां हैं तथा संबंधित रिक्तियां किन-किन  श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, के  अनुसार तैयार कर) आयोग  को भेजा जाता है। आयोग, अधियाचन का परीक्षण कर पदां पर चयन हेतु परीक्षा  (प्रारम्भमिक /मुख्य/ कम्प्यूटर/साक्षात्कार)  आयोजित करने के लिए  राज्य के समस्त अभ्यर्थियों से  आवेदन आमंत्रित करता है,  आवेदन हेतु न्यूनतम शुल्क  जमा करना होता है।  

पात्रता/लाभार्थी:- उत्तराखण्ड लाेक सेवा आयोग  की परिधि अंतर्गत समूह ‘‘ग’’ के  सीधी भर्ती के पदों पर भती र् हेतु  निम्नलिखित अनिवार्य/ वांछनीय अह र्ताओं में से एक होनी  आवश्यक है :  (क) अभ्यथी र् का उत्तराखण्ड  राज्य में स्थित किसी सेवायोजन  काया र्लय में आवेदन पत्र प्राप्ति  की अंतिम तिथि तक पंजीकरण  हुआ हो। (ख) अभ्यर्थी  उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी  निवास-प्रमाण पत्र धारक हो।  (ग) अभ्यथी र् के पास उत्तराखण्ड  का स्थायी निवास प्रमाण पत्र न  होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा  अपनी हाईस्कूल या इंटरमीडिएट  अथवा इसके समकक्ष स्तर की  शिक्षा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित  मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण  की गयी हो।  साथ ही विज्ञापन में उल्लिखित  अन्य अनिवार्य/ वांछित योग्यता  धारित करते हों, आवेदन कर  सकते हैं। कतिपय पदों में, राज्य  के बाहर के नागरिकों से भी आवेदन मांगे जाते हैं।  

आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया:- आयोग द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापन अथवा  https://psc.uk.gov.in/  वेबसाइट   के माध्यम से अभ्यर्थियों से सरकारी सेवाओं में सीधी भती र् की परीक्षाओं में प्रतिभाग  करने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं, जिसमें आवेदक स्वयं अथवा किसी  नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु  संबंधित अभ्यर्थी के पास आधार नंबर, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता  प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आरक्षण का लाभ लेने हेतु आरक्षित श्रेणी से  संबंधित प्रमाण पत्र (जाति/दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /स्वतन्त्रता संग्राम  सैनानी आश्रित /अनाथ आदि), आवश्यक होते हैं तथा उक्त प्रमाण पत्र वैध होने  आवश्यक हैं (उदा0 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र-उसी वित्तीय वर्ष (01  अप्रैल से 31 मार्च तक) तक ही वैध होता है, जिस वित्तीय वर्ष में जारी किया गया  हो, यदि किसी व्यक्ति ने मार्च में उक्त प्रमाण पत्र बनाया तथा अप्रैल में विज्ञापन  प्रकाशित हुआ और उसने वह प्रमाण पत्र आवेदन के दौरान जमा किया तो वह मान्य  नहीं होगा, क्योंकि वह प्रमाण पत्र सिफ र् 31 मार्च तक ही वैध है।) साथ ही नाम, उम्र,  जाति या अन्य विवरण में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए क्याेंकि एक बार आवेदन  करने के बाद उसमें संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं होती है तथा गलत जानकारी  डालने पर कई बार, परीक्षा में पास होने के बाद भी बाहर हो सकते हैं। आवेदन में  सही विवरण डालने तथा निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरांत आवेदन सबमिट  करना होता है। संबंधित परीक्षाएं (प्रारम्भिक/मुख्य/ कम्प्यूटर परीक्षा/इंटरव्यू, जैसा  भी हो) आयोजित करने हेतु आयोग, द्वारा तिथि निर्धारित की जाती है और निर्धारित  तिथि से पूर्व प्रवेश पत्र जारी किया जाता है, जिसे संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल  में प्रवेश करने तथा भविष्य के लिए अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखना पडता है। परीक्षा  में पास होने पर अथवा मैरिट लिस्ट में आने पर आवेदक सभी प्रमाण पत्रों की जांच  की जाती है। जांच में सही पाये जाने पर अंतिम रूप से पदों पर ज्येष्ठता के क्रम में  चयन की संस्तुति संबंधित विभाग को प्रेषित करता है, जिसके उपरान्त विभाग द्वारा  चयनित किए जाने वाले अभ्यर्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों की विभागीय स्तर से भी  जांच कराने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाते हैं। कोई भी अभ्यर्थी जो,  सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु तैयारी करना चाहता हो अथवा कर रहा हो, वह  उक्त वेबसाइट   को समय-समय पर देखते रहें ताकि वह भर्ती विज्ञापन से अपडेट  रह सके। साथ ही तैयारी कैसे करनी है, इसके लिए आयोग द्वारा आयोजित की  गयी विभिन्न परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्राें को भी निशुल्क डाउनलाेड कर, पाठ्यक्रम  देखकर, तैयारी कर सकते हैं।  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.