Total Count

उत्तराखण्ड राज्य में प्रमुख उत्सव/Major Festivals in Uttarakhand State

राज्य में प्रमुख उत्सव

  • नौठा कौथीग उत्सव चमोली के आदिबदरी धाम व चम्पवात के देवीधुरा व पूर्णागिरी में मनाया जाता है,
  • चमोली के आदि बदरी धाम में नौठा कौथिग को हिमालय उत्सव कहा जाता है 
  • नौठा कौथीग में पाषाण युद्ध या पत्थरो की वर्षा की परम्परा थी, जो अब मात्र प्रतीकात्मक रह गया
  • हिलजात्रा उत्सव पिथौरागढ़ के सोर घाटी क्षेत्र में चरवाहो व कृषकों का उत्सव है
  • हिलजात्रा उत्सव धान की रोपाई के समय मनाया जाता है
  • हिलजात्रा इस उत्सव में स्वांग एवं हिरण-चित्तल नृत्य किया जाता है
  • गेंदी का खकोटी उत्सव पौड़ी में बसन्त पंचमी से बैशाखी तक चलता है, यह उत्सव पांडवों से जुड़ा हुआ है, राजा पांडु श्राद्ध तर्पण यज्ञ के समय गेंदी खेल का आयोजन कराते थे

ये भी पढ़ें 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.