Total Count

उत्तराखण्ड की धार्मिक यात्राएं/Uttarakhand religious tours

 उत्तराखण्ड की धार्मिक यात्राएं/Uttarakhand religious tours

 उत्तराखण्ड की धार्मिक यात्राएं

नंदादेवी राजजात यात्रा

  • यह यात्रा चमोली के कांसुवा गाँव के पास नौटी मंदिर से होमकुंड तक जाती है, 1843 को नंदा देवी राजजात यात्रा के प्रमाण उपलब्ध है। अभी तक हुयी नंदा राजजात यात्रा 1886, 1905, 1925, 1951,1968, 1987,  2000 2014

कैलाश मानसरोवर यात्रा

  • पिथौरागढ़ के लिपुलेख दर्रा से होकर मानसरोवर तक जाती हैं
  • यात्री कैलाश पर्वत के चारो और परिक्रमा करते है

खतलिंग-रूद्रादेवी यात्रा

  • यह यात्रा टिहरी जनपद में हर वर्ष सितम्बर माह में होती है यह यात्रा घुतु से लेकर भृगु गंगा के उद्गम तक जाती है। पंवालीकांठा - केदार यात्रा
  • यह यात्रा टिहरी से लेकर केदारनाथ तक 29 किमी. की यात्रा है यह यात्रा प्रायः अगस्त या सितम्बर माह में होती है।
  • यह यात्रा पंवालीकांठा बुग्याल से प्रारम्भ होकर त्रियुगी नारायण होते हुए केदारनाथ पहुँचती है दद्यवोरा यात्रा
  • पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों में देवयात्रा होती है, जिसमें लोग एक से डेढ साल तक मंदिरो व तीर्थों की यात्रा करते है

सहस्त्रताल महासर ताल यात्रा

  • टिहरी व उत्तरकाशी जिले में यह यात्रा बूढाकेदार से शुरू होकर महासर ताल होते हुए सहस्त्र ताल पहुँचती है वारूणी-पंचकोशी यात्रा  
  • यह यात्रा उत्तरकाशी जिले में प्रतिवर्ष चैत्रमास में भागीरथी व वरुणा के संगम से शुरू होकर वरुणावत पर्वत की ओर 15 किमी की यात्रा होती है।, 
ये भी पढ़ें 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.